मध्य प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी से किसानो मे रोष

रिपोटर – जाबिद अली ( जावेद)
बालाघाट- कटंगी मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले 26 धान उपर्जन केंद्रो मे पसरा संनाट्टा किसान हुए एकजुट चौथे दिन भी खरीदी रही सुन्य प्राप्त जानकारी अनुसार 2/12/2024 शुरू हुई धान खरीदी मे अब तक नहीं पहोचे किसान भारतीय किसान मजदूर यूनियन संघ के एवं किसान गर्जना के अध्यक्छ शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्काजी के आह्वांन पर जिला अध्यक्ष श्री खोवेंद्र जी तुर्कर के नेत्रत्व मे कटंगी मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले 26 उपार्जन केंद्रो के सामने किसानो द्वारा धरना दिया जा रहा है एवं शासन की वादा खिलापी पर रोष प्रकट किया जा रहा है कटंगी से 8 किलो मीटर दूर ग्राम नंदलेशरा मे लगभग 15-20 गावो के किसानो की धान उपर्जन केंद्र बनाया गया है जिसके गेट के सामने किसानो द्वारा टेंट लगाकर शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन किया जा रहा है हमारे प्रतिनिधि द्वारा आंदोलन स्थल पर जाके किसानो से समस्या पूछा गया तब उनके द्वारा बताया की वर्ष 2023 के विधान सभा चुनाव के दौरान पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह जी एवं माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने मोदी की ग्यरेंटि के नाम से चुनावी घोषणा की गई थी जिसमे धान का मूल्य 3100 रुपए एवं गेहूँ का मूल्य 2700 रुपए करने कहा गया था सरकार बन गयी लेकिन वादे पर अमल करना भूल गई वही छतीसगढ़ मे सरकार बनते ही वादा पुरा कर किसानो का धान 3100 मे खरीदा जा रहा है मध्य प्रदेश में इसी वादा खिलापी से आक्रोसित होकर किसानो को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है आंदोलन स्थल पर मौजूद किसानों मे राधेलाल जी रहांगडाले अत्रि लिखाराम जी बिसेन अगासी चैत सिंह जी बिसेन बहकल् टलूराम जी पटले उम्रि माणिकराम जी पटले सावगी देलीराम आगरवाडा धरमलाल कुसराम पुरनलाल जी सितखोह तोपेस बिसेन कलगांव घनश्याम हनवत श्रीराम भैरम कमल सिंह सुबेलाल राधेलाल पटले वीरेंद्र पटले नोकेंद् सिंगनदुपे भरतलाल बिसेन खुंमेंद्र देशमुख यशवंत राणा यशवंत पत्रिकार पृथ्वीलाल शांतिलाल सतीस पुनेंद्र रहंगडले टेनेंद्र बिसेन अत्रि और लगभग 50-60 किसानो ने एक स्वर मे मांगो का समर्थन कर हड़ताल मे भाग लिया और संकल्प लिया की मांगो के पुरा होने तक एक जुटता के साथ हड़ताल का समर्थन करेगे वही आज ग्राम चिकमारा केप मे संघठन की बड़ी बैठक बुलाई गई है जिसमे लगभग 100 गाव के किसानो को बैठक में बुलाया गया है ताकि विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी।