विद्युत समस्या के निराकरण को लेकर ग्रामीणों ने समाजसेवी विजय सिंह गौतम से लगाई गुहार

रिपोर्ट -अविनाश महाराज
महिदपुर। तहसील से लगे हुए गांव लाखा खेड़ी नाहरपुर में जहा विगत कई वर्षों से विद्युत डीपी ट्रांसफार्मर नही होने से हरिजन बस्ती सहित सभी ग्रामों के ग्रामिणो को बिजली के अभाव में दयनीय स्थिति में जीवन यापन करना पड़ रहा है। मामले को लेकर समाजसेवी विजय सिंह गौतम को समस्या से अवगत कराने को लेकर ग्रामीणों द्वारा आमंत्रित किया गया। जहां गौतम को ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत डीपी तो पूर्व में स्वीकृत हो चुकी है किंतु आज तक उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके संबंध बुधवार को समाजसेवी विजय सिंह गौतम को आवेदन देकर मामले के निराकरण की मांग हम सभी ग्रामीणों द्वारा की गई। मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए गौतम द्वारा विद्युत मंडल के अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने हेतु कहा गया है। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। गौतम का इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने समस्या निराकरण कराने परआभार जताया।