सभी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेकर जीवन को खुशहाल बनाएं- विधायक श्री भीमावद

रिपोर्ट सचिन चौहान
कपालिया और बमोरी में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे विधायक श्री भीमावद
सभी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को खुशहाल बनाएं। यह बात शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक श्री अरुण भीमावत ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम कपालिया और बमोरी में लगाए गए शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। इस अवसर पर श्री दिनेश शर्मा, श्री आशीष नागर अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेंद्र नाथ पांडे, सीईओ जनपद पंचायत श्री एचल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं खंड स्तरीय शासकीय सेवक गण और जनप्रतिनिधिगण का मौजूद थे।
विधायक श्री भीमवद ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमजन के विकास के लिए सतत कार्य किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के निर्देश पर गांव-गांव जरूरतमंदों को लाभान्वित करने के उद्देश्य विकसित भारत संकल्प यात्रा निकल जा रही है। यात्रा के दौरान वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया। विधायक श्री भीमावद ने कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, जनधन और अटल पेंशन योजना ने देशवासियों की दशा और दिशा को बदलने का काम किया है। आज देशवासियों के जीवन में बदलाव लाने का काम सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हुआ है। हर जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना इस यात्रा का उद्देश्य है।
विधायक श्री भीमावद ने कहा की मोदी जी के नेतृत्व में देश 2030 तक दुनिया की पहली तीन बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हो जाएगा। मोदी जी की गारंटी, यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी है। सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है और हमारी सरकार ने योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। इस दौरान विधायक श्री भीम वध ने ग्राम बमोरी में कैलाश पिता गोकुल की गरीबी रेखा की सूची में नाम नहीं होने की समस्या का निराकरण करने के लिए तहसीलदार को निर्देश दिए हैं। वही ग्राम बमोरी के रुकमाबाई के आवास के आवेदन के संबंध में विधायक श्री भीमावद ने बताया कि रुकमा बाई को आवास स्वीकृत हो गया है और इसकी राशि भी शीघ्र ही उनके खाते में जमा होगी।
उल्लेखनीय की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर आम जनता को शासन की योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है वही जरूरतमंदों को शिविर स्थल लाभान्वित करने का भी काम किया जा रहा है। साथ ही योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा स्वयं आगे आकर अपनी कहानी अपनी जुबानी बता रहे हैं।
10 ग्रामो में लगाये गए शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शाजापुर जिले की चारों जनपद पंचायत के 10 ग्रामों में शिविर लगाए गए। शाजापुर जनपद पंचायत के ग्राम कपालिया, बमोरी पिंदोनिया एवं सिरोलिया में शिविर का आयोजन हुआ। इसी तरह शुजालपुर जनपद पंचायत के ग्राम मितेरा एवं कड़वाला, मो. बड़ोदिया जनपद पंचायत के ग्राम चोमा एवं सगड़िया तथा कालापीपल जनपद पंचायत के ग्राम निपानिया खंजर एवं खरदौन खुर्द में शिविर आयोजित हुए।
शुजालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामों के शिविरों में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामचन्द्र पटोदिया, श्री नरेन्द्र यादव उपस्थित थे। मो. बड़ोदिया के ग्रामों के शिविरों में जिला पंचायत सदस्य श्री लोकेन्द्र सिंह अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कालापीपल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत खरदौनखुर्द एवं निपान्याखंजर में आयोजित हुए शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री राकेश पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री विष्णुप्रसाद पाटीदार, जनपद सदस्य श्री कृपाल सिंह मेवाड़ा, श्री सुरेश परमार, श्री दीपसिह राजपूत एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविर स्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामों में लगाए गए शिविर स्थल पर ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। मो.बड़ोदिया के ग्राम चौमा में शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा शिविर लगाया गया, जिसमें आने वाले लोगों को आयुर्वेद औषधि या एवं आहार विहार योग प्राणायाम की जानकारी दी गई।
हितग्राहियों ने अपनी कहानी अपनी जुबानी सुनाई
जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया के ग्रामों में लगे शिविरो में स्थानीय स्वसहायता समूहो की महिला सदस्यों ने शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने की कहानी अपनी जुबानी सुनाई।
योजनाओं की जानकारी दी
शिविर स्थल पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर हितलाभो का वितरण भी किया गया।