शहादत दिवस कार्यक्रम की तैयारी की जायजा लेने पहुँचे कलेक्टर

रिपोर्ट-समेश्वर कमलवंशी
कसडोल- छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का शहादत दिवस समारोह 10 दिसम्बर वीर भूमि सोनाखान में प्रतिवर्ष मनाया जाता है , जिसकी तैयारियां जोरोशोरो पर हो रही है । जिला कलेक्टर दीपक सोनी आज तैयारी का जायजा लेने एवं आवश्यक दिशा निर्देश देने पहुचे। उन्होंने शहादत दिवस कार्यक्रम स्थल, समाधि स्थल, संग्रहालय, हेली पेड का निरीक्षण किया, जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियो को दिए गए कार्यों की समीक्षा की।इस वर्ष शहादत दिवस कार्यक्रम तीन दिनों का होना है, समारोह 8 दिसम्बर को प्रारम्भ होकर 10 दिसम्बर तक चलेगा ।
वर्जन – दीपक सोनी ( कलेक्टर ) ने बताया कि आज शहादत दिवस समारोह कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है यहाँ शहीद के वंशज , सर्व आदिवासी समाज , जिले के समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित है सभी का कार्य विभाजन कर दिया गया है , तैयारी की समीक्षा , निरीक्षण के लिए आज सोनाखान आये है .