सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर किसानों का चक्का जाम 15 गांव के 300 किसान सड़क पर उतरे

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी राजगढ़ जिले के करीब 15 गांव को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने से परेशान किसानों ने बुधवार को राजगढ़ से 3 किलोमीटर दूर करे डी रोड पर चक्का जाम कर दिया पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी के नेतृत्व में 300 से अधिक किसानों ने मोहनपुरा परियोजना से पानी की मांग को लेकर विरोध दर्ज कराया पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी ने बताया कि मोहनपुरा परियोजना से 2022 तक पूरे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का वादा किया गया था लेकिन ग्राम सरेड़ी मोतीपुरा तलाई खेड़ा विरेंद्रपुरा फुल खेड़ी राजपुरा बरखेड़ा खर्चाखेड़ी हताई खेड़ा और नाना गांव समेत 15 गांव के किसान अभी भी पानी की कमी से परेशान है उन्होंने कहा समस्या को लेकर 7 दिन पहले किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर पाने की मांग की थी अधिकारियों ने तीन दिन में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था 7 दिन बीत जाने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ चक्का जाम की सूचना पर मोहनपुरा परियोजना एसडीओ कै, सी ,सिसोदिया राजगढ़ एसडीएम और विधायक अमर सिंह यादव मौके पर पहुंचे उन्होंने किसानों से बातचीत की उन्हें एक से दो दिन के भीतर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया इसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समय सीमा के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे