आज होगा भव्य शुभारंभ दल्लीराजहरा में होटल स्टील सिटी का

रिपोर्ट -विजय कुमार जैन (मित्तल)
दल्लीराजहरा।
बालोद जिले का सबसे बड़ा और सबसे शानदार सर्वसुविधायुक्त होटल स्टील सिटी का भव्य शुभारंभ होगा आज दल्लीराजहरा में। जानकारी के अनुसार बालोद जिले का पहला और सबसे बड़ा होटल होगा होटल स्टील सिटी जहां पर सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था उपलब्ध रहेगी जिसके चलते होटल स्टील सिटी को फाईफ स्टार होटल की तरह माना जा रहा है। होटल स्टील सिटी के संचालक प्रवीण जैन ने बताया कि बालोद क्षेत्र में बेहतरीन व्यवस्था वाले होटल की कमी थी जिसे देखते हुए हमारे द्वारा बालोद जिले के दल्लीराजहरा शहर पर सर्वसुविधायुक्त व्यवस्था के साथ होटल बनाया गया है जहां पर लजीज व्यंजन के साथ भोजन व्यवस्था रहेगी साथ ही शादी विवाह समारोह, सेमीनार, कान्फ्रेंस के लिए जबरदस्त हाल की सुविधा उपलब्ध रहेगी इसके अलावा एसी,नान एसी रूमों की भी शानदार व्यवस्था हमेशा उपलब्ध रहेगी साथ ही संचालक प्रवीण जैन ने बताया कि हमारे होटल स्टील सिटी का आज 06/12/24 दिन शुक्रवार को शुभारंभ किया जा रहा है जहां पर समस्त जनों को आमंत्रित किया गया। होटल स्टील सिटी के शुभारंभ पर समस्त नगर वासियों के अलावा बहार के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है जिसके चलते आज होटल स्टील सिटी के भव्य शुभारंभ पर आमजनों की भीड़ देखने मिलेगी वहीं कुछ गणमान्य नागरिकों द्वारा होटल स्टील सिटी के संचालक को शुभकामनाएं और बधाइयां दी गई साथ ही राष्ट्रीय दैनिक अखबार दबंग केसरी परिवार के रिपोर्टर -विजय कुमार जैन मित्तल ने भी होटल स्टील सिटी के संचालक प्रवीण जैन को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां दी।