भाजपा के शक्ति केंद्र महावीरपुरा के बूथ अध्यक्षों की घोषणा

रिपोर्ट -पदम शाह नैनवां
(दबंग केशरी) भाजपा द्वारा इन दिनों जिले में संगठन की मजबूती को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत आज नैनवां भाजपा ग्रामीण मंडल के महावीरपुरा शक्ति केंद के बूथ अध्यक्षों की घोषणा की गई। यह जानकारी देते हुए भाजपा ग्रामीण मंडल नैनवां के महामंत्री मुकेश नागर ने बताया की महावीरपुरा शक्ति केंद्र की बैठक आज मंडल उपाध्यक्ष दशरथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मौजूद सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं की आम सहमती से शक्ति केंद्र के अधीन आने वाले तीनों बूथों के अध्यक्षों की घोषणा मंडल द्वारा नियुक्त प्रभारी दशरथ सिंह द्वारा की गई। नागर ने बताया केंद्र के अधीन आने वाले बूथ संख्या 84 पर प्रहलाद मीणा, 86 पर शिवनारायण सैन एवं सुवासडा बूथ के लिए कल्याण सैनी को बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस दौरान बैठक में रामसहाय मीणा, मनोहर लुहार, रमेशप्रसाद, एवं रामलाल कहार भी मौजूद रहे ।