रविन्द्र खाण्डेकर बने बलाई समाज के खरगोन जिलाध्यक्ष

रिपोर्ट प्रेम कुण्डले
दबंग केसरी बड़वाह – समाजहित में वर्षों से सक्रिय भूमिका निभा रहें ग्राम ठनगाँव (मंडलेश्वर )निवासी रविन्द्र कृष्णा खाण्डेकर को प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा की अनुशंसा पर बलाई समाज (जे. बी. एस) खरगोन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया! खाण्डेकर 2009 से समाज में सक्रिय रुप से कार्य कर रहें हें! उन्होने ने बताया की अनैक ग्रामो व जिले के वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में समाज के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली हें जिसे पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेगें! सम्पूर्ण जिले व तहसीलो की नवीन कार्यकारिणी गठित कर ग्रामीण लेवल पर भी समाजजनों को जोड़ने का कार्य करेंगे! नियुक्ति पर जय बलाई समाज संगठन ( जे. बी.एस ) के पदादिकारी सचिन गोयल, रुपेश दवाने, प्रदीप कुमार साकले,स्वेता गोयल ने सुभकामनाये दी! व समाज के वासुरे,एन आर चाकरे,जनपद अध्यक्ष राजेश बागदरे,भीम आर्मी प्रभारी सुनील चौहान,गोविंद पांडे, लवकेश खाड़े, राकेश खेड़े एवं अनैक समाज के वरिष्ठ जनों ने हर्ष व्यक्त किया!