ए आर टी ओ कार्यालय में पत्रकारों का प्रवेश निषेध लगे बोर्ड से पत्रकारों में रोष।

रिपोर्टर – सुवीर त्रिपाठी
पत्रकारों का अपमान बर्दाश्त नही , जिलाधिकारी औरेया। जनपद के दबंग ए आर टी ओ ने अपने कार्यालय के बाहर पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए गए इश्तिहार का बोर्ड लगाया था । जिसको लेकर पत्रकार साथियों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर अवगत कराया था ।कि ए आर टी ओ ने अपने कार्यालय पर पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है ।जिलाधिकारी ने ज्ञापन का तत्काल संज्ञान लेकर ए आर टी ओ को निर्देश देकर बोर्ड को तुरंत हटाने के लिये निर्देशित किया । इसके अलावा सम्बंधित ए आर टी ओ पत्रकारों से सार्वजनिक माफी मांगे । जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकारों का अपमान बर्दाश्त नही किया जाएगा । जिसके अनुपालन में तत्काल प्रभाव से ए आर टी ओ कार्यालय से विवादित बोर्ड को हटाया गया ।और आकर मोके पर उपस्थित सभी पत्रकारों से अपने की गई भूल की पर माफी मांगी ।इस अवसर पर जनपद के सभीवरिस्ट पत्रकार साथी मौजूद थे ।