वेलेश्वर धाम में देव दर्शन कार्यक्रम में सड़कों पर उमड़ा जनसमूह

रिपोर्ट राजीव चौहान
जिला कन्नौज के नगर गुरसहायगंज में चकोर रोड स्थित वेलेश्वर धाम मंदिर में दुर्गा माता,राम दरबार, हनुमान जी के अलावा शिव जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 4 नवंबर से शुरू हो गया था। द्वितीय दिवस पर देव दर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर के प्रमुख मार्गों से शोभा यात्रा निकाली गई। यातायात व्यवस्था को प्रशासन ने व्यवस्थित तरीके से संचालित किया ।शोभा यात्रा नगर के तिर्वा रोड,जी टी रोड,तिराहा ,चकोर रोड होते हुए पुनः वेलेश्वर धाम मंदिर में विश्राम हुआ। पुरुष और महिला भक्तों का जनसमूह सड़कों पर दिखाई दे रहा था। श्री राम दरबार,दुर्गा माता ,शिव जी के साथ हनुमान जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कल 6 दिसंबर को की जाएगी। सभी लोग जय श्री राम और हर हर महादेव का जयघोष करते रहे ।
इस अवसर पर मोहित गुप्ता पप्पन भैया,नीरज मिश्रा,रामू गुप्ता,सीमा आर्य, क्षितिज आर्य,अस्मिता आर्य,जय यदुवंशी,हर्ष कौशल, करण चौहान,टीटू ,विपिन गुप्ता,श्यामू गुप्ता आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।