अयोध्या के राम मंदिर का स्ट्रक्चर बनाकर अयोध्या मंदिर में सौपेगे संत, हर्षोल्लास से रवाना हुई श्रीराम पदयात्रा

रिपोर्ट संजय शर्मा
गंज बासोदा। जगत कल्याण, विश्व कल्याण के उद्देश्य को लेकर श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर ब्लॉक ऑफिस गंज बासौदा से श्री राम पदयात्रा आज रवाना हो गई।
मूडरी धाम के महंत परशुराम दास जी महराज ने बताया कि उक्त पदयात्रा जगत कल्याण के लिए निकाली जा रही है जो आज साधु संतों की अगुवाई में निकली श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से निकली इस यात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए यह 750 किलोमीटर की यात्रा है। आज रात्रि विश्राम गुरुगादी सिरनोटा धाम में होगा। बही यात्रा ने शामिल क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने कहा कि साधु संत जब भी कोई कार्य करते है जगत कल्याण के लिए करते है। पदयात्रा बरेठ रोड श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से निकली जो जय स्तंभ चोक होते हुए अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। डीजे, ढोल नगाड़ों के साथ निकली इस यात्रा का जगह जगह नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
बतादे की अयोध्या के राम मंदिर के जैसा, स्ट्रक्चर गंज बासौदा में बनवाया गया हैं जिसे पदयात्रा के साथ अयोध्या मंदिर में सौप दिया जायेगा