विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकासकार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण करें–विधायक डॉ. सोनकर

संवाददाता राजपाल सिंह
देवास । सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विधायक सोनकच्छ डॉ. राजेश सोनकर और कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एसडीएम सोनकच्छ श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय उपस्थित थे।
बैठक में विधायक डॉ. सोनकर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभागों द्वारा किए जा रहे हैं निर्माण और विकास कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण किया जाये। बैठक में पीएमजीएसवाय विभाग ने सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। पीएमजीएसवाय विभाग के अधिकारियों ने बताया गया कि क्षेत्र में चार ब्रिज निर्माणधीन है, जिनका कार्य लगातार प्रगति पर है। यह कार्य आगामी जून माह तक पूर्ण हो जाएंगे। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा विधायक डॉ. सोनकर द्वारा की गई, जिस पर विभाग द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर व विद्युत सप्लाई के संबंध में जानकारी दी गई। विधायक डॉ. सोनकर ने निर्देश दिए कि जिन गांवों में ट्रांसफॉर्मर की कैप्सिटी बढ़ाने की आवश्यकता हैं वहां पर ट्रांसफॉर्मर क्षमता बढ़ाई जाएं। विधायक डॉ सोनकर ने कहा कि सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की समस्याएं ज्यादा आती है, ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में विभाग शीघ्र ठीक करने की कार्यवाही करें। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में विधानसभा क्षेत्र में निर्माणाधीन स्वास्थ्य संरचनाओं की समीक्षा कार्य शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जिले में सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर बनाएं। मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र शासन की महत्ती योजना आयुष्मान भारत निरामयम् के कार्य में और तेजी लाएं तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड शिविर लगाकर एवं घर-घर जाकर बनाएं। शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनें। इसके लिए पूरे मैदानी अमले को भी तैयार रखें तथा यह कार्य शीघ्र पूर्ण कर लें।
बैठक में बताया गया कि ग्रामों में शासकीय भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। इस पर विधायक डॉ. सोनकर एवं कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौका मुआयना करके इन शासकीय जगह पर से तुरंत अतिक्रमण हटाएं एवं इसकी जानकारी भी दें। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर जहां पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किया गया है उसे भी तुरंत हटाने की कार्रवाई करें।
बैठक में पशुपालन विभाग की समीक्षा की। जिस पर बताया गया क्षेत्र में गोवंश के लिए संचालित चलित पशु चिकित्सा वाहन (एम्बुलेंस) के माध्यम से गोवंश का उपचार किया जाता है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोवंश के लिए सभी एक्टिव होकर कार्य करें। संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए वे अपने क्षेत्रांतर्गत संचालित गोवंश चलित पशु चिकित्सा वाहन (एम्बुलेंस) की मॉनिटरिंग करें तथा जानकारी भी प्रेषित करें। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों का अधिकारीगण निरीक्षण करें।
जल जीवन मिशन की समीक्षा की इस दौरान बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र में 211 नल जल योजनाएं संचालित है। जिसमें 163 पूर्ण हो चुकी है। इनमें 100 को हैंडओवर कर दिया गया है तथा शेष पर कार्य प्रगतिरत है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र में चल रही सभी नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में क्षेत्र अंतर्गत तालाबों की स्थिति जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि जो भी तालाब इस बार बारिश में नहीं भर पाएं है, इनकी मॉनिटरिंग करें तथा उसका कारण भी जाने की यह क्यों नहीं भर पाएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल प्रदाय योजनाओं को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की जानकारी दी एवं बताया कि सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में विभाग द्वारा कार्य स्वीकृत है। जिसमें सीएम राईज, हाई स्कूल और प्राथमिक स्कूल कार्य शामिल है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि जहां कार्य प्रगतिरत है उन कार्यों शीघ्र पूर्ण करें।
समीक्षा के दौरान विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि जो कार्य लंबे समय से लंबित है, कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। विधायक निधि और सांसद निधि से किया जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, पीड्ब्ल्यूडी, ड्ब्ल्यूआरडी, शिक्षा विभाग, आरईएस, पीआईयू, जिला योजना एवं सांख्यिकी, नगर परिषद, आदिम जाति कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि इन विभागों अंतर्गत जो भी सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं उन विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लें।