सोडा फैक्टरी ग्राउंड में श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन की तैयारियां पूर्ण, आज निकलेगी भव्य कलश यात्रा

रिपोर्टर डॉ राहुल जैन
अमलाई। अमलाई के सोडा फैक्ट्री ग्राउंड में श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है सभी के सहयोग से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है बता दे कि क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कई बार हो चुका है किंतु श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन काफी दशकों बाद किया जा रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह है और आने वाले नौ दिनों तक पूरा क्षेत्र शिव भक्ति में डूबा रहेगा। बता दे कि कथाव्यास पं. सोमनाथ शर्मा नर्मदापुरम द्वारा श्री शिवमहापुराण कथा का श्रवण कराया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है पूरे अमलाई क्षेत्र में शिव भक्तों द्वारा पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। आज शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो बरगवां के हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल सोडा फैक्ट्री ग्राउंड में पहुंचेगी जहां कलश स्थापना किया जाएगा एवं शाम को छः बजे दिप प्रज्ज्वलन और महारती की जाएगी। इस यात्रा में सभी पीले वस्त्रों में नजर आएंगे जिसकी तैयारियां की जा चुकी है। बता दे कि 7 दिसंबर को श्री शिवपुराण महात्म्य कथा, दूसरे दिन विधेश्वर संहिता प्रारम्भ, शिवलिंग प्राकट्य कथा, तीसरे दिन शिवलिंग पूजन का महत्व व पार्थिव शिवलिंग विधान, चौथे दिन विल्बपत्र रुद्राक्ष व भस्म कथा पांचवे दिन शिव सती चरित्र, पार्वती जन्म व शिव विवाह, छठवे दिन गणेश कार्तिकेय जन्म, तारकासुर कथा सातवे दिन त्रिपुण दहन कथा, जालंधर व शंखचूड़ प्रसंग, आठवे दिन नरसिंह चरित्र, विविध शिवव्रत पूजन, नौवें दिन 12 ज्योतिर्लिंग कथा व भगवान शिव के अनेक अवतारों की कथा एवं कथा विश्राम होगा। रविवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजक शिव भक्ति जन चेतना समिति बरगवां ने बताया कि कथा रोजाना दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगा।