बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रैली निकाली

रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ लंघा
आमला बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध आमला विधायक के नेतृत्व में एक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम से अनुविभागीय अधिकारी को सोपा गया। जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ मारपीट बलात्कार को लेकर बांग्लादेश सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव एवं अमान्निया अत्याचार को रोकने एवं भारत सरकार से निवेदन किया गया कि भारत अपना व्यापारिक लेनदेन पर प्रतिबंध लगये, ताकि उनके द्वारा किए जा रहे हैं अमानिय व्यवहार पर प्रतिबंध लगे और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके।
इस कार्यक्रम में नगर के पार्षदो एवं जनपद सदस्य भाजपा के वरिष्ट मेम्बर का नहीं दिखाना चर्चा का विषय बना रहा। विश्वास सूत्रों ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में जो महिलाएं सम्मिलित थी वह अधिकांश महिलाएं शासन की योजनाओं में प्रशिक्षण पा रही महिलाओं को बुलाकर कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया, जिस भीड़ देखी जा सके। इन महिलाओं में सिलाई, कढ़ाई, पार्लर व अन्य परीक्षण से बुलाई गई । जो कि शासन के मापदंड के विरुद्ध है।
इस प्रकार विधायक को उनकी लोकप्रियता का एहसास हो जाना चाहिए। जनता आज उनके साथ नहीं है ,कुछ ऐसे लोग भी उन्हीं के साथ थे जो कहीं ना कहीं विधायक से लाभ प्राप्त कर रहे हैं। अन्य कोई वरिष्ट भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ नहीं दिख रहे थे। मंडल चुनाव सामने है लेकिन फिर भी भाजपा उनके साथ नजर नहीं आ रही है सोचने का विषय है।
*व्यापारियों ने रैली निकालने के टाइम बंद रखे प्रतिष्ठान*
हिंदू समाज के विरोध प्रदर्शन को आमला नगर के सभी व्यापारी संगठनों ने कुछ खास समर्थन नहीं दिया ,सुबह से सभी दुकान खुली थी ,लेकिन जब रैली निकाली गई तब लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करे।बांग्लादेश विरोध प्रदर्शन में जुलूस आते ही दुकान बंद करने का ड्रामा कुछ खुली तो कुछ बंद ।