विश्व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पोरसा के प्रमोद माहौर खेलेंगे

रिपोर्ट राकेश कोली
पोरसा की ग्राम सिंह पुरा निवासी प्रमोद माहौर पुत्र इंद्रपाल माहौर अब विश्व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 21 दिसंबर को थाईलैंड जाएंगे यहां पर 29 देश भाग ले रहे हैं,,,,,,,,
रॉ फेडरेशन के द्वारा थाईलैंड के बैंकॉक शहर में विश्व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पोरसा के प्रमोद माहौर भाग लेने के लिए 21 दिसंबर को इंडिया से रवाना होंगे इससे पूर्व प्रमोद माहौर 66 किलोग्राम बजन में इंडिया चैंपियन बने थे,, अब अपना जौहर विश्व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में थाईलैंड में वजन उठाकर दिखाएंगे अपना जौहर,,,,