स्वामी ब्रह्मानन्द महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता अनिल खटीक
राठ (हमीरपुर)। परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी के 130 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिनांक 4 दिसंबर 2024 की संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉक्टर इंद्रपाल सिंह एवं प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र सिंह ने स्वामी ब्रह्मानंद जी के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। जिसको आकांक्षा एवं उनके साथियों ने बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। राम आएंगे बोल पर कुमारी अंजली एवं उनके साथियों ने बहुत ही सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया । छात्रा ममता यादव ने स्वामी ब्रह्मानंद जी पर गीत गाकर उनके भक्तों को जयकारे लगाने के लिए मजबूर कर दिया। बीएससी बायो फिफ्थ सेम की छात्रा शिवानी एवं अंजलि ने हरियाणवी गीत पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। झुमका गिरा रे बाजार में बोल पर प्रिंसी वर्मा ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। स्वप्निल वर्मा और उनके साथियों ने खेती किसानी नाटक का मंचन किया। मोरे परदेसिया गीत पर काजल एवं कोमल ने ,यह गलियां यह चौबारा शिवानी राजपूत ने सोलो डांस किया। प्रशांत दीक्षित एवं उनके साथियों ने कॉमेडी नाटक नशा मुक्ति पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। कुमारी वैदेही ने बिंदिया चमकेगी पर एकल डांस प्रस्तुत किया। रानी एवं उनके साथियों ने रानी लक्ष्मीबाई पर बहुत ही जीवंत एवं शिक्षाप्रद नाटक की प्रस्तुति दी। कुमारी अंजली ने ओ बाबुल प्यारे गीत पर नृत्य कर समा बांध दिया। मेरी जान जाए वतन के लिए बोल पर मोहित कुमार एवं उनके साथियों ने देशभक्ति कव्वाली प्रस्तुत की। मेरे नसीब में तू नहीं शायद गीत पर छात्रा कोमल ने एकल नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बुंदेली समूह नृत्य पर रानी एवं उनके साथियों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी । हरियाणवी डांस प्रतिमा एवं मोहित के द्वारा प्रदर्शित किया गया । कुमारी निशि ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। रिचा एवं उनके साथियों ने लोक राई नृत्य प्रस्तुत किया। हॉरर नाटक पलक सक्सेना एवं उनके साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिससे पंडाल में बैठे दर्शक भयभीत होने को मजबूर हो गए। इसी प्रकार ममता एवं रेशमा ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ अवधेश नारायण शुक्ला ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ हल्के प्रसाद, डॉ नरेश कुमार सिंह,डॉ के राम, डॉ सरजू नारायण डॉ, विनोद कुमार पांडे, डॉ आर पी सिंह, डॉ एस जी राजपूत,डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ ऋषि कुमार शर्मा ,डॉक्टर अनुराग दुबे, डॉ अतुल शुक्ला ,डॉ कमलेश राजपूत ,डॉ शीला सिंह, डॉ सत्येंद्र अग्रवाल डॉक्टर आर बी शर्मा मीडिया प्रभारी,डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ साधना कुमारी , अंकित सैनी , शिल्पा सिंह, डॉ भावना शर्मा आदि प्राध्यापक एव डा अरुण कुमार, धर्मपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, अनिल सैनी,घनश्याम सिंह, रामसिंह राजपूत,राकेश कुमार वर्मा, राजेश चौरसिया, वीरेंद्र कुमार वर्मा, वीरेंद्र राजपूत, राजकुमार,गोविंद सिंह, कैलाश चंद्र, हरी सिंह,मोहन सिंह, राजेश झा आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारियो ने विशेष सहयोग प्रदान किया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने सभी आगंतुक महानुभावों एवं स्वामी ब्रह्मानंद जी के जन्मोत्सव को सफल बनाने में सभी के सहयोग की प्रशंसा की एवं सभी का आभार व्यक्त किया।