पिता की अस्थियां और फोटो लेकर धरने पर बैठे बच्चेः

रिपोर्टर निलेश मालवीय
बदनावर की कृषि उपज मंडी के पास किसान की हत्या कर सोयाबीन भरा ट्रैक्टर ट्रॉली लूटने की घटना के बाद से किसानों में आक्रोश है। गुरुवार को रतलाम और बदनावर क्षेत्र के किसानों ने मंडी गेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। करीब 3 घंटे तक चले आंदोलन के बाद प्रशासन ने एसआईटी से जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने धरना खत्म किया।
दरअसल, 27 नवंबर को रतलाम जिले के धानासूत गांव में रहने वाला किसान राजेश उर्फ राजू पांचाल ट्रैक्टर ट्रॉली में सोयाबीन भरकर बदनावर मंडी में बेचने के लिए आया था। शाम करीब 7:52 पर वह अकेला ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मंडी में प्रवेश करता हुआ सीसीटीवी कैमरे में दिखा था। वहीं रात करीब 9:16 पर कुछ लोग सोयाबीन भरा ट्रैक्टर ट्रॉली मंडी से बाहर ले जाते दिखे। घटना वाले दिन से ही किसान मंडी से लापता था, जिसकी लाश 28 नवंबर को मंडी से 5 किलोमीटर दूर पेटलावद रोड पर चंदवाडिया गांव के पास मिली थी। रात में लापता ट्रैक्टर शंकरपुरा घाट के पास व ट्रॉली रलायता गांव के पास में मिली, किंतु उसमें सोयाबीन नहीं थी।हत्याकांड के 8 दिन बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगने के विरोध में धानासुता समेत रतलाम जिले के कई गांव के किसान एवं बदनावर क्षेत्र के किसान सुबह 11 बजे कृषि उपज मंडी पहुंचे। यहां पर धरना दिया। इसमें मृतक राजेश पांचाल की 10 साल की बेटी कशिश पांचाल और 8 साल का बेटा ऋषभ भी बैठा। बेटी पिता के फोटो तो बेटा ऋषभ अस्थियां लिए हुए था। इस दौरान एसडीएम दीपक चौहान, तहसीलदार सुरेश नागर, एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर, टीआई अमित सिंह कुशवाह एवं मंडी सचिव मदन सिंह अखाड़े ने किसानों से धरना समाप्त करने की अपील की, किंतु किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।किसानों की मांग थी कि हत्यारों का सुराग लगाकर उन्हें जल्द पकड़ा जाए। मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए एवं निष्पक्ष जांच के लिए विशेष टीम बनाई जाए।एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर ने धरने को लेकर एसपी मनोज कुमार सिंह से चर्चा की। उन्होंने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के बारे में बताया। इसके बाद एसडीएम दीपक चौहान ने किसानों से हत्याकांड को लेकर एसआईटी टीम बनाने, हत्याकांड का जल्द खुलासा करने एवं मृतक के परिवार को मंडी अधिनियम के तहत आर्थिक सहायता देने के बारे में बताया। इस दौरान मंडी के कर्मचारियों ने अपनी ओर से 50 हजार रुपए इकट्ठा कर मृतक के परिजनों को सौंपी।किसान नेता डीपी धाकड़ ने बताया कि अगर 8 दिन में हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। एसडीएम दीपक चौहान ने कहा कि हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया जा रहा है। मंडी की ओर से मृतक के परिवार को हार्दिक सहायता दी जाएगी।