चारामा में नकाबपोश बाईक सवारों ने 2 युवकों पर चाकू से किया प्राण घातक हमला

रिपोर्ट – प्रशांत जोशी
कांकेर
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गुरुवार 5 दिसंबर को सुबह के तड़के 5 बजे के आसपास बाईक सवार नकाबपोश 3 युवको ने सड़क पर टहलने निकले 2 अलग अलग लड़कों पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है । दोनों ही घटना चारामा पुलिस थानाक्षेत्र की बताई जा रही है । जिसमे नकाब पोश बाईक सवारों ने एक ही दिन दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है । पहली घटना चारामा के निकट ग्राम रतेसरा की है । जिसमे सड़क पर टहलते एक युवक से पेट्रोल पंप का पता पूछने के बहाने युवक को रोककर पैसे और मोबाईल फोन की मांग की गई । मांगी गई चीजें उपलब्ध नहीं कराने के बाद बाईक सवारों ने चाकू से उस लड़के के उपर जानलेवा हमला कर दिया गया । दुसरी घटना भी ठीक उसी घटना से मिलती जुलती है । जिसमे ग्राम मचान्दूर के निकट दुसरे युवक पर उन्हीं बदमाशों के द्वारा फिर से पैसे की मांग करते हुए उसका मोबाईल छिनकर चाकू से हमला किया गया है । ग्राम रतेसरा के निवासी युवक का नाम योगेश कांगे उम्र 31 वर्ष एवं ग्राम मचान्दूर के निवासी युवक का नाम धनंजय निषाद उम्र 17 वर्ष है । अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है । चारामा पुलिस ने दोनों ही मामले में अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया है । वहीं आरोपियों की पतासाजी की जा रही है । नगर के आसपास लगातार बढ़ती वारदातों और चाकूबाजी की घटनाओं से अंचल के लोग बेहद दहशत में है ।