मक्के की खेती के लिए किसानों को किया जा रहा है प्रोत्साहित।

रिपोर्टर नंद कुमार साहू भाटापारा टेहका किसानों की आय को नया आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध छत्तीसगढ़ शासन अब नये नये योजनाए लेकर आ रहे हैं। इसी के तहत किसानों के अच्छे मुनाफे के लिए मक्के की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं । इस योजना के तहत किसानों को मुफ़्त में बीज प्रदान किया जा रहे हैं ,जो प्रति एकड़ पांच किलो बीज लगता है जिसका मूल्य 13000 रुपये हैं। बीज ट्रिटमेंट से लेकर बोवाई,कटाई तक विभाग के विशेषज्ञ निगरानी करते हैं। सम्पूर्ण उत्पाद को शासन द्वारा खरीदी की जाएगी , अर्थात किसानों को कहीं बाहर बाजार ढूढ़ने की आवश्यकता नहीं है। किसानों को खेत तैयार कर खाद एवं दवाई का ब्यवस्था करना होता है । मक्के की खेती से कम लागत में अच्छी आय हो सकती हैं । कृषक मन्नूलाल यादव ने अपने खेत मे इस योजना के तहत मक्के लगवाये हैं तथा अपील किया है कि सभी किसान भाइयों को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ लेना चाहिए ।