अल्ट्राटेक रावन सी.एस.आर द्वारा 25 परिवारो को स्वरोजगार हेतु हाथ ठेला प्रदत्त

रिपोर्टर दिलीप माहेश्वरी
बलौदा बाजार। अल्ट्राटेक रावन सी.एस.आर द्वारा 25 जरूरतमन्द परिवारो को आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने हेतु यूनिट हेड राजेश शंकर के नेतृत्व में हाथ ठेला प्रदत्त किया गया ।
सी.एस.आर. सेन्टर में आयोजित हाथ ठेला वितरण समारोह में निकटवर्ती 15 गाँवों के चयनित परिवार संबन्धित ग्राम पंचायत पदाधिकारी तथा अल्ट्राटेक प्रबंधन से एच.आर प्रमुख करण मिस्त्री उपस्थित थे, उन्होंने समस्त कार्यक्रम प्रतिभागियों एवं हाथ ठेला हितग्राही परिवारो को भविष्य में सदैव अग्रसर होने की शुभकामना प्रदान करते हुये कहाँ कि प्रदत्त हाथ ठेला आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने हेतु सहयोगी साबित होगा ।
हाथ ठेला लाभान्वित परिवारो ने अल्ट्राटेक प्रबंधन को निःशुल्क हाथ ठेला प्रदान करने तथा मनोबल बढ़ाने हेतु धन्यवाद समर्पित किया। 25 हाथ ठेला प्राप्त करने वाले परिवार
ग्राम रावन,झीपन,पेण्ड्री,तिल्दाबांधा,फुलवारी,अवरासी,छीराही,चुचरूंगपुर,सरसेनी,गुमा,
पडकीडीह एवं खपराडीह के थे ।
हाथ ठेला मिलने से लाभान्वित परिवारो को अतिरिक्त श्रम से निजात मिलेगी तथा इस संसाधन का पर्यावरण के अनुकूल होने से इसके संचालन में पेट्रोल तथा मेन्टेनेन्स इत्यादि का भी खर्च नही होगा तथा परिवार गरिमा से अपना व्यवसाय कर पायेगा।
हाथ ठेला से इनकी आमदनी वर्तमान समय से दोगुनी हो जायेगी अधिकतर लाभान्वित परिवार चाय नाश्ता ,पकौडा ,अण्डारोल ,सब्जी फल आदि का व्यवसाय करेगे।
अब तक सर्मथ हाथ ठेला परियोजना अंर्तगत 91 परिवारो को इस परियोजना से लाभान्वित किया जा चुका है।
हाथ ठेला वितरण कार्यक्रम में ग्राम रावन की सरपंच माधुरी वर्मा तथा तिल्दाबांधा सरपंच प्रतिनिधी श्री अनिल कुमार यादव की भागीदारी रही।
कार्यक्रम को सफल आयोजन में सी.एस.आर प्रमुख विनोद श्रिवास्तव एवं अधिकारी ज्योस्तना पति व सी.एस.आर टीम से सुरेन्द्र कुमार यादव, द्वारिका वर्मा, अरूणेन्द्र सिह की भागीदारी रही ।