वाहन की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत

रिपोर्ट आलोक कुमार
मैनपुरी के दन्नाहार क्षेत्र में शिकोहाबाद मैनपुरी मार्ग पर बुधवार शाम एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई । दोनों रिश्ते में एक दूसरे के साढ़ू थे ।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची तो दोनों एक शव के रोड के किनारे एक गड्ढे में पड़े दिखाई दिए ।पुलिस ने मृतको के परिजन को सूचित करते हुए डंक शवों को पोस्टमार्डम के लिए भिजवाया।
जानकारी के अनुसार , बतरौली मोड के पास किसी अज्ञात तेज वाहन ने बाइक सवार दयानंद आउट सुमित कुमार को पीछे से टक्कर मार दी । टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार सड़क के नीचे गड्ढे में गिर पड़े ,जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई ।
सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को जिला अस्पताल भेजा । वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । और परिवार में दुख का माहौल है। हादसे में दोनों बहनों का एक साथ सिंदूर उजड़ गया । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । यह हादसा दन्नाहार के थाना क्षेत्र में बतरौली मोड के पास हुआ था , यहां दोनों युवक पथरी की दवाई लेकर अपने घर लौट थे ।