बैतूल जिले के थाना मोहदा में पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा 48 घंटे के अंदर

रिपोर्ट श्याम आर्य
फरियादी चवल सिंह पिता गंजन सिंह इवने उम्र 45 साल निवासी वाशिंदा ने सूचना दिया कि उसके लड़के शेषपाल पिता चवल सिंह इवने उम्र 25 वर्ष निवासी वाशिंदा की लाश एमपीईबी सब स्टेशन चिल्लोर के सामने सीसी रोड पर पड़ी है शेषपाल की मोटरसाइकिल भी उसके ऊपर पड़ी है सूचना प्राप्त होने पर पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर सूचना की पुष्टि की गई मृतक शेषपाल के सिर माथा गाल चेहरे कान पर धारदार हथियार से चोट होने से दिनांक 16/12/23 को अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 आईपीसी का अपराध पंजीवाद कायम कर विवेचना में लिया गया
अज्ञात आरोपियों की तलाश एवं विवेचना हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती कमला जोशी एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री भूपेंद्र सिंह मौर्य द्वारा टीम गठित की गई टीम द्वारा आरोपी कृष्णा पिता नरेश उइके उम्र 24 वर्ष रवि पिता नन्हे सिंह धुर्वे 19 वर्ष दोनों निवासी चिल्लौर कमलेश पिता नरेश हुई के 20 वर्ष निवासी लवादा थाना मोहदा से पूछताछ की गई आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल कुल्हाड़ी एवं लोहे का पाइप जप्त किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है
संपूर्ण कार्यवाही नेपाल सिंह ठाकुर थाना प्रभारी मोहदा सहायक उप निरीक्षक मुजफ्फर हुसैन प्रीतम सिंह प्रधान आरक्षक रोहित अहमद अली गायत्री पन्द्रे आरक्षक सुरेंद्र अमोलक देवा पवन एनिया रमेश सीताराम की महत्वपूर्ण भूमिका पूर्ण भूमिका रही है।