कस्बा पटवारी की चालबाजी से नगर से दुर जा रहा है शासकीय अस्पताल

रिपोर्टर सुरेश सिंह प्रतिहार
बड़ोद नगर में शासकीय भूमि होने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में आवंटन की जा रहीं है अस्पताल के लिये भूमि वर्तमान में शासकीय अस्पताल डग रोड़ पर स्थित है जो कि 30 बेड का है जो कि जर्जर होने लगा है। शासन द्वारा बड़ौद नगर में 50 बेड का नवीन अस्पताल स्वीकृत किया है जिसके लिये भूमि चयन में राजनिति देखने को मिल रहीं है। बात करे तत्कालीन कस्बा पटवारी की तो जब नगर में भूमि चयन हेतु भूमि मांगी गई तो पटवारी द्वारा बड़ौद नगर सीमा में लगी हुई शासकीय भूमि से अधिकारीयों का ध्यान हटाकर नगर से दुर ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय भूमि अधिकारी को दिखाई गई एवं ग्राम पिपलिया एवं गुराड़ीया के बीच नगर से दुर भूमि चयन अस्पातल हेतु करवा दिया। ज्ञात हो कि बड़ौद नगर से लगी हुई बड़ौद सीमा में शासकीय भूमि है किन्तू उस और पटवारी द्वारा अधिकारी का ध्यान नहीं दिलाया गया। बात करे नगर से लगी हुई भूमि की तो शासकीय भूमि है उसके अतिरिक्त नगर के मुख्य सुभाष मार्ग से लगी हुई आगर रोड़ पर मार्केटींग की भूमि है जहाॅ पहले राशन वितरण एवं गैहु खरीदी होती थी किन्तू वर्तमान में वहाॅ यह सब कार्य बंद हो चुके है न तो अब वहाॅ गैहु खरीदी होती है न हीं मार्केटंीग अब राशन वितरण करती है मात्र आॅफीस वर्क के अतिरिक्त वहाॅ पर कुछ भी कार्य नहीं होता जबकि वहाॅ पर मार्केटिंग की कई बीधा जमीन है जहाॅ अस्पताल भवन के साथ – साथ आवास आदि भी बन सकते है एवं यह भूमि नगर के मध्य सर्वसुविधा युक्त है।एवं डग रोड स्थित मेला ग्राउंड में भी हॉस्पिटल की बिल्डिंग बनाने के लिए उपयुक्त शासकीय भूमि हैं यहां कहीं शासकीय बिल्डिंगे पहले से ही बनी हुई हैं जैसे बीआरसी भवन,कॉलेज,हॉस्टल, स्कूल,आदि। नगर के जनप्रधिनिधि एवं क्षेत्रीय विधायक महोदय को इस और ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अगर मार्केटिंग में व मेला ग्राउंड में हॉस्पिटल बनता है तो नगर के पास पड़ेगा। आलोट रोड पर बनता हैं तो नगर से बहुत दूर हो जाएगा।