विदिशा की श्रीमती राखी लोहट चावरिया को पीएचडी की उपाधि मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!

रिपोर्टर सुभाषिनी बोहत गोदरे
विदिशा : श्रीमती राखी लोहट चावरिया, जो एडवोकेट तरुण चावरिया की पत्नी हैं, को रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय रायसेन द्वारा मैनेजमेंट संकाय के अंतर्गत “इंपैक्ट ऑफ़ वर्क फ्रॉम होम ओंन ईम्पलाई वर्क, परफॉर्मेंस बिफोर एंड आफ्टर द पेंडमिक कोविड 19” विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
उन्होंने यह शोध कार्य डॉक्टर नेहा माथुर सीनियर प्रोफेसर मैनेजमेंट संकाय के निर्देशन एवं डॉ.रविंद्र पाठक डीन ब प्रोफेसर वाणिज्य संकाय के सह निर्देशन में पूर्ण किया है।
श्रीमती राखी लोहट चावरिया को पीएचडी की उपाधि मिलने पर सुभाष बोहत एडवोकेट, नितिन यादव, डालचंद कोटिया, चैतन्य सक्सेना एडवोकेट, अतुल वर्मा एडवोकेट, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभु दयाल यादव एडवोकेट, सुभाषिनी बोहत गोदरे, वसुंधरा बोहत चंदेलिया, पूर्व पार्षद आशा बोहत, संतोष चावरिया सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर पालिका परिषद विदिशा और अन्य कई लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
इन बधाई कर्ताओं के अलावा, धनराज चावरिया, राजू चावरिया, राजू करोसिया, मुन्नालाल मेना, राजेंद्र गोहर, संतोष पथरोड और अन्य कई लोगों ने भी श्रीमती राखी लोहट चावरिया को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
हम भी श्रीमती राखी लोहट चावरिया को पीएचडी की उपाधि मिलने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं करते हैं।