राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में विद्यार्थियों का किया परीक्षण

रिपोर्टर कालूराम जाट
बड़वाह। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के तहत पी एस जी एम एकेडमी में 30 छात्र छात्राओं का परीक्षण किया गया इस दौरान फील्ड इन्वेस्टिगेटर अनिल राठोर पर्यवेक्षक आकाश पटेल द्वारा कक्षा 6 में अध्यनरत 41 विद्यार्थियों में से 30 छात्र छात्राओं का सर्वे किया गया इस सर्वे में भोपाल लोक सेवा शिक्षण संचालनालय से हरीश पाराशर जिला शिक्षा केन्द्र से संतोष भालसे एवं जिला प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य रश्मि मेहता वरिष्ठ व्याख्याता स्वधा पंडित व काटकूट पी एस जी एम के संचालक प्रदीप शर्मा अक्षय राठोड़ व जनशिक्षक सीताराम बर्वे सहित विद्यार्थी उपस्थित थे ज्ञात रहे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण राष्ट्रीय स्तर का सर्वे होकर केन्द्र सरकार द्वारा हर तीन साल में सर्वे किया जाकर इस सर्वे से मिलने वाली जानकारी से शिक्षा नीतियों शिक्षण प्रथाओं और सीखने में सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाते हैं