जिला पांढुरना के किसान बापू बालपांडे द्वारा बहुत सराहनीय कदम

रिपोर्ट_सुरेश तनवानी।
पांढुरना_ जिला पांढुरना के किसान एवं समाजसेवी गणेश(बापू) बालपांडे द्वारा अपने व्यक्तिगत खर्चे से गढ़खापा हल्के में 4 एकड़ जमीन पर एक गौशाला का निर्माण कर रहे हैं, जिसका उन्होंने रविवार को अपने पूरे परिवार के साथ भूमिपूजन किया जिसमें उनके मार्गदर्शक पिता श्री डोमाजी बालपांडे, भाई नानू बालपांडे द्वारा भूमिपूजन किया गया तथा उनके ईष्ट मित्रों योगेश खोडे,नितेश कोरडे, निकेश खान्वे,धीरज सपड़ा अन्य सहयोगी मित्रों की भी सहभागिता रही। गणेश बालपांडे द्वारा म.प्र. राज्य के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र लिखकर गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग की है।