Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

छत्तीसगढ़ राजस्व ग्राम पटेल संघ का बैठक रायपुर में 

रिपोर्ट: आशीष पटेल

छत्तीसगढ़ स्तरीय ग्राम पटेल जिसे ग्राम अधिकारी भी कहा जाता है का राज्य स्तरीय बैठक कलेक्टेट गार्डन रायपुर में आयोजित हुआ जिसमें ग्राम पटेलों ने अपनी मानदेय बढाने की बहुप्रतिक्षित लम्बित मांग 3000रूपये महिना करने का रखे हुये है जो कि काफी समय से लम्बित है।उक्त मांग का अनुमोदन राज्य शासन के राजस्व आपदा प्रबंन के द्वारा किया जा चुका है अनेकों बार ग्यापन जिम्मेदार मंत्रियों के माध्यम से दिया जा चुका है किन्तु पूर्व रमन सरकार एवं भूपेश सरकार के कानों तक नहीं पहुंचना अचरज का विषय बना हुआ है ।उक्त मांग का ग्यापन नये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पहुंना में भेट कर सौपने दल बल के साथ पहुंचे थे लेकिन मान.मुख्ममंत्री के प्रवास के कारण भेट नही हो सका फिर भी ग्यापन पत्र दिया गया ।

अपनी मांगों का प्रतिक्षा करते करते भरोसे की सरकार से भरोसा उठने के बाद अब भाजपा की विष्णुदेव सरकार आ गयी है अब देखना होगा कि नयी सराकार ग्राम पटेलों की लम्बित मांग मानदेय 3000 रूपये महिना को कितना संवेदनशीलता से लेती है।आपको बताते चलें कि ग्राम पटेल गांवों में राज्स्व वसूली,जमीनी विवादों का निपटारा,शासन के अधिकारियों के मैदानी भ्रमण में आवश्यक सहयोग सहित राज्य शासन के योजनाओं को फलीभूत करना ,चुनाव कार्य,टीकाकरण,कैम्पों के आयोजनों में भागीदारी इन्ही की रहती है।पूरे राज्य में लगभग 20619 ग्राम पटेल कार्यरत हैं।आज के बैठक को गोपाल प्रसाद साहू प्रांतीय संयोजक अनियमित अधिकारी कर्मचारी संघ के बैनर तले किया गया जिसमें कृस्णा राम जैन प्रदेश अध्यक्ष,कृषणचरण पटेल प्रदेश प्रवक्ता एवं अध्यक्ष जिला बलौदाबाजार, शोभनाथ गुप्ता महा सचिव अम्बिकापुर अनंतराम कश्यप बस्तर संम्भाग, धनीराम साहू भटगांव,मलेच्छराम पटेल सोनाखान अध्यक्ष , खगेन्द्र बंजारे बिलाईगढ ,रामफल कश्यप, कृषण कुमार साहू कोषाध्यक्ष टुण्डरा,अमृनाथ कश्यप एवं ईश्वर प्रसाद पटेल शिवरीनारायण,मोहन लाल गिलहरे अभनपुर,हेमंत कुर्रे छछांद पहरी,कैशराम पंकज नवापार,कृषण चंद पटेल मानदीप,नारायण पटेल हटौदबाजार,प्यालेलाल पटेल शक्ति चंदद्रभान नायक अध्यक्ष महासमुंद,आत्माराम चौधरी महासमुंद, कंवलराय सागर अमलीडीह संतोष कश्यप मुढपार टूकराम वर्मा गिधौरी शालिकराम पटेल विरेनद्र कचंदा देवनारायण जायसवाल,गोविंराम जायसवाल अमोदी ,राजेश राठोर अध्यक्ष नवागढ सहित सैकणों ग्राम पटेल शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
error: Content is protected !!