कार्य को बोझ नहीं आनंद मानकर करे – साची जैन

रिपोर्टर —नरेश रायक
बड़वानी 05 दिसम्बर 2024/ राज्य आनंद संस्थान के निर्देश पर कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री काजल जावला के मार्गदर्शन में बड़वानी जिले में गुरुवार को एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय अल्प विराम परिचय कार्यशाला का जनपद पंचायत ठीकरी में शुभारंभ हुआ।
डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग एवं जिले के नोडल अधिकारी श्री शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि शासकीय कर्मचारियों में आनंद की अनुभूति कराने तथा उनके दैनिक जीवन में सकारात्मक सोच को लाने के लिए विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए अल्प विराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जनपद पंचायत ठीकरी में अल्प विराम कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री साची जैन ने किया। सरस्वती वंदना आनंदम सहयोगी सुनीता शुक्ला ने प्रस्तुत की। सुश्री साची जैन ने आनंद विभाग की कार्यशाला में अपने उद्बोधन में कहा कि आज कल कार्य करने की सोच पर नकारात्मक प्रभाव ज्यादा हो गया है। मै क्यों करु, ये काम मेरा नही, ऐसी सोच हमारे काम पर हावी हो गई है। हमको तनाव को छोड़कर कार्य करना सीखना होगा। हमको काम को बोझ नहीं आनंद मान कर कार्य करे।
आनंद विभाग में जिला संपर्क व्यक्ति श्री अनिल जोशी ने बताया कि अल्प विराम कार्यशाला का उद्देश्य नागरिकों में शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक उन्नति तथा प्रसन्नता लाना है। मास्टर ट्रेनर्स डॉ रामसहाय यादव ने आनंद परिचय कार्यशाला के उद्देश्य के बारे में चर्चा की, मास्टर ट्रेनर्स सुधा बाजपेई पानसेमल ने लाइफ बैलेंस शीट के बारे में बताते हुये कहा कि जीवन में परोपकार करने से स्वयं की बुराइयां कम होती जाती है।
कार्यक्रम के जिला संपर्क व्यक्ति श्री अनिल जोशी ने राज्य आनंद संस्थान भोपाल के उद्देश्य, कार्याे तथा विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आनंदम सहयोगी रघुवीर सोलंकी, सुनीता काग, सुनीता शुक्ला, अंजुला राठौड़, आशिस गुप्ता, विनोद यादव, जनपद पंचायत से अरशद खान तथा महिला बाल विकास विभाग, जनपद पंचायत, जन जातीय कार्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग से 60 प्रतिभागी उपस्थित हुये।
कार्यशाला में प्रतिभागियों ने भी अपने विचार व्यक्त कर प्रसन्नता व्यक्त की। सभी उपस्थित प्रतिभागियों को सुश्री साची जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ठीकरी ने प्रमाण पत्र वितरण किये। आभार प्रकट श्री विनोद यादव द्वारा किया गया।