इंदिरा सागर परियोजना मे अनियन्त्रित होकर गिरी कार

रिपोर्टर भगवान सिंह चौहान
सनावद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने किया सर्च
सनावद थाने के अंतर्गत ग्राम नलवा की नहर में पर एक फोर व्हीलर गाड़ी की डूबने की सूचना मिलते ही सनावद थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एनडीआरफ की टीम गोताखोरों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जब बड़वाह एस ओ ओ पी एसएससी अर्चना रावत बड़वाह एस डी एम सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल पर अधिकारीयों ने पहुंच कर ग्रामीणों की मदद बचावकर्मियों कार्य ने शुरू कर गोताखोरों द्वारा दो घंटे में सर्चिंग कर गाडी को बाहर निकाला तलाश गोताखोरों ने गाड़ी का लाइट जलते हुए देखी जिसमें एक व्यक्ति का शव मिला है मृतक के परिजनों ने मृतक की पहचान की है जिसमें उनका नाम संजय सोनी निवासी झिरन्या का बताया जा रहा है जो एक सराफा व्यापारी है जो व्यापार के काम से सनावद मे आये हुऐ थे वापस लौटने के समय उनकी कार mp10 ca1696 अनियन्त्रित होकर नहर मे गिर गई जिसे काफी मशक्कत के बाद गोताखोर और एसडीआरएफ टीम के द्वारा क्रेन से निकाला गया। खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा को घटना की सूचना मिलने ही घटना स्थल पर पहुंचकर घटना मे मार्गदर्शन कर बचाव कार्य पूर्ण करवाकर शव की जाँच के लिए सिविल अस्पताल सनावद मे भेजा गया है परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर अपने व्यक्ति के लिये विलाप करते हुए देखा गया है।