8 माह की ट्रेनिंग पूर्ण कर अग्निवीर सिपाही के प्रथम गांव आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्टर गणेश मारु
अग्नि वीर सिपाही के प्रथम गांव में आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
रतलाम जिले के ग्राम पिपलखुटा के हिमांशु राजाराम कुमावत द्वारा कड़ी मेहनत से अग्निवीर प्रथम आर्मी कि ट्रेनिंग मे सफलता प्राप्त करके 8 माह के बाद अपनी बहन की शादी में छुट्टी पर भाई का फर्ज निभाने प्रथम बार अपने गांव पहुंचे जिसमें उनके करीबी मित्र व परिजन रतलाम रेलवे स्टेशन पर लेने के लिए पहुंचे जिस पर गांव के युवाओं महिला बुजुर्ग सहित स्वागत के लिए पहुंचे हिमांशु के गांव आने की खबर मिलते ही उनके करीब मित्र स्वागत की तैयारी में जुट गए जिसमें ढोल डीजे पुष्प माला सहित हिमांशु को खुली जिप्सी में बिठाकर गांव में भव्य जुलूस निकाला गया हिमांशु कुमावत अपने गांव में आते ही प्राचीन श्री चमत्कार हनुमान मंदिर में दर्शन कर घर आते ही मां-बाप को सेल्यूट किया
*उनके मित्र ने बताया*
देश में सेवा दे रहे अजय प्रजापति ने कहा कि गांव के अन्य नौजवान युवाओं को ऐसे ही परिश्रम करके अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए । यदि नौजवान युवा लक्ष्य बनाकर कार्य करेंगे तो नौजवान युवा अपने लक्ष्य तक अवश्य पहुंचेंगे स्वागत में श्याम, शिवा, इक्का, अभय जी कोठारी, दिलीप बोरावट, मोहन जालवार, भोला सोडा, बंसी माल, दीपक, पिंकेश राठौर, दिनेश जी माल, मदन जी मालवीया,हरिश, युवराज, विष्णु सोडा, दिनेश मालवीया, अजय कुमावत, आशीष सहित कई मित्रों ने स्वागत की जोरदार तैयारी की जिसकी जानकारी दिनेश जी माल द्वारा दी गई