पुलिस थाने के पीछे गुजरी बिमारी को दे रही आमंत्रण

रिपोर्ट। रेखलाल उईके
किरणापुर । किरनापुर थाने के पीछे दैनिक गुजरी लगती है जहां सब्जी भाजी खरीदने के लिए दूर दराज के गांवों से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पालीथीन एवं झिल्लीयां आजू-बाजू में बिखरी पड़ी दिखाई देती है। टांके में रोड के पास कचरा जमा कर दिया गया है ,वर्षा ऋतु आ रही है पानी निकासी के लिए स्थान नहीं है पूरा का पूरा कचरा फिर से टाके में समा जाएगा।थाने के पीछे बरसात का पानी जमा रहता है जिससे पुलिस कालोनी में मलेरिया आदि फैलने का डर है लेकिन। शौचालय शो पीस बन कर खड़ा है।शौच के लिए न पानी की व्यवस्था है ठीक ढंग से उसकी सफाई नहीं होती। आखिर ये काम है किसका?
तहसील स्तर की ग्राम पंचायत किरनापुर है जो पहले विधानसभा कहलाती थी जहां से मंत्री भी रहे। आज किरनापुर की अधिकांश गलियों में रेत, गिट्टी, ईंटों से सड़कों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। ग्राम पंचायत कार्य असफल होते दिखाई देता है अतः उच्चाधिकारी इस ओर ध्यान दें। पटवारी, तहसीलदार,एस डी एम सभी यहां पर हैं प्रतिदिन न सही पर सप्ताह में एक,दो बार मुख्यालय का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाएं आम जनता को प्रदान करायें।