शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ट के अंतर्गत विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया

रिपोर्ट मुकुंद किर
शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरोद में स्वामी विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ट के अंतर्गत विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया कौटिल्य एकेडमी इंदौर के श्री गगन अवस्थी और उज्जैन के श्री राहुलराज ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभागिता करने के लिए आवश्यक नियम निर्देश, पाठ्यक्रम, परीक्षा की तैयारी, साक्षात्कार की तैयारी आदि के संदर्भ में सैद्धांतिक और प्रयोगिक दोनों ही जानकारी दी l श्री अवस्थी जी ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए निरंतर परिश्रम को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना और रोचक तरीके से विद्यार्थियों तक अपनी बात पहुंचाई । महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. लीला बामनिया की अध्यक्षता में, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अर्चना ललावत के नेतृत्व में इस व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ एम,एस निगवाल, डॉ जी एस डाबर, डॉ ज्योति यादव, डॉ अजय बस्तरिया, डॉ अंतिम रावत, डॉ भावना पाटीदार डॉ मनीष मौर्य, श्री अनुराग मबोहर, श्रीमती