अपहरण: दिल्ली मुम्बई 8 लेन पर महिला टोल कर्मी ने देखा तो भागे, बोरे में भरकर युवती का अपहरण

रिपोर्ट मोहम्मद अय्युब
टोल के रुपए देने के दौरान हाथ से बोरे का मुंह छूटा तो टोल कर्मी ने फ़ौरन पुलिस को खबर दी
इंदौर. दिल्ली मुम्बई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर गुजिस्ता कल दोपहर 2 बजे थांदला (झाबुआ) की ओर से निकली एक टेम्पो ट्रैक्स क्रूजर गाड़ी धामनोद के पास टोल नाके पर रुकी। महिला टोल कर्मी ने एंट्री रसीद मांगी तो उन्होंने नहीं दी। महिलाकर्मी ने टोल टैक्स के 650 रुपए मांगे तो ड्राइवर के पास बैठे व्यक्ति ने 500 रुपए दिए। 150 रुपए और मांगे तो बीच की सीट पर बैठे युवक ने 500 रुपए निकालकर दिए। रुपए निकालने के दौरान उसने गाड़ी में रखे जिस बोरे का मुंह पकड़ रखा था वह छूट गया और उसमें से एक युवती की बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगीं। टोल कर्मी ने झांककर देखा तो एक युवती थैले में से सिर बाहर निकालकर चिल्ला रही थीं। उसके हाथ बंधे हुए थे। इस बीच गाड़ी में बैठे बदमाशों ने गाड़ी स्पीड से निकाली और टोल नाके का बैरिकेड तोड़ते हुए हलेन से उतरकर धामनोद की ओर निकल गए। टोलकर्मियों ने कंपनी के आईटी इंजीनियर विक्रमसिंह सारंगदेवोत को कॉल किया। उन्होंने सैलाना थाना टीआई अयूब खान को बताया तो उन्होंने तत्काल घेराबंदी शुरू कर दी।
टोल कर्मी के शोर मचाने पर बदमाश बैरिकेड तोड़ते हुए भाग निकले।
बदमाशो ने दिनदहाड़े 18 साल की एक युवती को प्लास्टिक के बोरे में भरकर किडनैप कर ले जा रहे थे। 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर जब धामनोद के पास टोल नाके पर टोल देने के दौरान बोरे के मुंह से बदमाश का हाथ छूटा तो टोल कर्मी को पता चला। इसके बाद टोल कर्मी ने शोर मचाया तो बदमाश टोल नाके का बैरिकेड तोड़ते हुए भाग निकले। उन्होंने युवती को बोरे में भरकर बीच वाली सीट पर रखा था और चिल्लाने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। सूचना पर सैलाना थाना पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया एक फरार है ।
घटना के बाद परिवार वाले थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे
युवती के परिजन अपहरण की घटना के बाद रावटी थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने वहीं ले जाकर युवती को
और युवती को परिवार वालो के हवाले किया गया ।
अपहरणकर्ता की गाड़ी के सामने टीआई खान व टीम ने गाड़ी खड़ी कर किया गिरफ्तार*
रतलाम-बांसवाड़ा बायपास पर सीएम राइज स्कूल के पास धामनोद तरफ से आ रही
इस गाड़ी के सामने टीआई खान व टीम ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। दो बदमाशों को
पकड़ा और दो भाग निकले। गाड़ी में मौजूद युवती ईशु (18) पिता सोहन कटारा निवासी आकड़िया बोरे में नहीं मिली लेकिन उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। पुलिस ने बदहवास युवती के हाथ खोले और पूछताछ कर उसकी मां से मोबाइल पर बात भी करवाई। आरोपी ईश्वर (20) पिता रंगजी निनामा निवासी निनामा का टापरा व आशू (24) पिता मांगू कटारा निवासी बखतपुरा जिला रतलाम को गाड़ी में से गिरफ्तार किया। मौके से फरार हेमचंद पिता रमेश निनामा निवासी निनामा का टापरा को कुछ देर में ही पुलिस ने पास के खेत में से गिरफ्तार किया। एक आरोपी की तलाश की जा रही है। रावटी थाना टीआई प्रकाश गडरिया ने बताया कि युवती के फूफा पारिया पिता बाबू निवासी आकड़िया की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है।