हाईवे पर चाकू से मारकर हमला करने वाले का पर्दा पास

रिपोर्ट महेश राठौर
गत 8 दिसंबर को साम के समय भोपाल बाईपास पर फरियादी समंदर सिंह चंदेल पिता नानू सिंह उम्र 70 साल निवासी न्यू हरसिद्धि नगर इंदौर को अज्ञात व्यक्ति ने रास्ता रोककर चाकू से वार किया व फरियादी की एक्टिवा छीनकर ले गाए थे फरियादी का उपचार इन्दौर में किया गया था इसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की गटना के बाद पुलीस ने आगायत आरोपी के
विरुद्ध थाना नाहर दरवाजा मे अपराध दर्ज किया प्रकरण की गांबीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा 3 विशेष टीमों का गठन किया टीम के द्वारा तकनीकी साक्षी सक्छय भौतिक साक्षी मुखबिर तंत्र सक्रीय किए गाए तकनीकी साक्ष्य भौतिक के आधार पर आरोपी को पकड़कर प्रारंभिक पूछताछ करने पर घटना को स्वीकार किया है आरोपियों से पुलीस ने फरियादी की एक्टिवा वहन व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल चाकू जब्त किए
इन आरोपियों को पुलीस ने किया गिप्तार
मामले में राजपाल पिता दूल्हे सिंह चौहान उम्र 24 साल निवासी आवास नगर थाना बिनपी देवास साहिल पिता भुरू खा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बोलाई थाना अकोदिया जिला साजापुर वा मनोज पिता सुरेश आलवे कलवार पठार थाना कन्नौद जिला देवास को गिरफ्तार किया अरपोलियो से पूछताछ की जा रही है पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताता कि आरोपी राजपाल सींग के विरुद्ध विभिन थाना क्षेत्र में पहले से अपराध दर्ज है