मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद अदना नाका पर हो रही है अवैध वसूली

रिपोर्टर बाबा सोलंकी
बैतूल :-जिले की भैंसदेही तहसील के ग्राम पंचायत रामघाटी के ग्राम हनुमान ढाना आदना नाका पर और आसपास दिन-रात आरटीओ चेक पोस्ट की गाड़ी और कर्मचारी बिना वाहन मालिक को रसीद दिए लगातार अवैध वसूली कर रही है मुख्यमंत्री मोहन यादव चेक पोस्ट बंद के निर्देश के साथ ही बताया था कि मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले में अब नहीं व्यवस्था के साथ कार्य करेंगे और बाहरी वाहनों के संचालकों को कोई समस्या नहीं आएगी नई व्यवस्था सबके लिए उपयोगी सिद्ध होगी लेकिन मुख्यमंत्री यादव के निर्देश की बैतूल जिले के अदना नाका भैंसदेही परतवाड़ा मुख्य मार्ग पर हनुमान ढाना अदना नाका के आसपास रात और दिन खुलेआम परिवहन विभाग अवैध वसूली कर रहा है शासन के बिना निर्देश आदेश के रात के अंधेरे में यहां गोरख धंधा जमकर फल फूल रहा है कलेक्टर महोदय एवं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह चौहान जी से पत्रकार सहित वाहन मालिक /ड्राइवर ने लगातार चल रही अवैध वसूली को रोकने की अपील की है