कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा आगामी माह में माचागोरा में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजन की तैयारी

रिपोर्ट-वीरेन्द्र धाकड़
चांद- कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आगामी माह में माचागोरा में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया गया इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रिम कुमार भी उनके साथ में थे। कलेक्टर श्री सिंह ने वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों के लिए निर्धारित स्थल का भ्रमण किया और वहां पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पार्किंग, कैंपिंग और स्थानीय लोगों के स्टॉल लगाने के लिए जगह और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा और जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।