पेड़ की डाली गिरने से मजदूर घायल

रिपोर्ट संदीप श्रीवास
वन परिक्षेत्र वन परिक्षेत्र मवई के अंतर्गत मडफा बीट के मड़वा जंगल के कूप क्रमांक 1163 में वन विभाग के द्वारा जंगल का कटाई किया जा रहा है इसी दौरान आज ग्राम मडवा निवासी चैनसिंह धुर्वे पिता सुखलाल धुर्वे उम्र 36 वर्ष अपने साथियों के साथ कटाई कार्य में लगे हुए थे इसी दौरान ऊपर से साल के पेड़ की एक बड़ी डाली जाकर उसके ऊपर गिर गई जिस कारण से उसके पीठ में अंदरूनी चोट आई है जहां कार्य चल रहा था उसे दौरान वहां ना कोई चौकीदार नहीं भी प्रभारी मौजूद था साथ में काम कर रहे उन मजदूर साथियों ने उसे अस्पताल तक लाया जहां उसका इलाज चल रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई के डॉक्टरों ने बताया कि घायल को अंदरूनी चोट है घटना सुबह 9:30 बजे की है लेकिन 12:00 बजे तक भी वन विभाग के किसी भी जिम्मेदार कर्मचारियों अधिकारियों ने घायल मजदूर की हाल चाल जाने अस्पताल नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीण में बहुत ज्यादा रोष है इस तरह के कार्यों में सावधानियां नहीं बरतने के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है 2 दिन में मवई मुख्यालय में दूसरी घटना है अभी हाल ही में पुताई करते समय एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है वहीं आज यह दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ है