डेढ़ साल से पत्नी बेटे को धर्म बदलने के लिए प्रताड़ित कर रहा था पति गिरफ्तार

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ एमपी जिले के जीरापुर मैं 8 साल पहले चोरी छुपे अपना धर्म बदल चुका एक शख्स ने अपनी पत्नी व बेटे पर धर्म परिवर्तन करने के लिए बीते डेढ़ साल से मारपीट हुआ प्रताड़ित कर रहा था जीरापुर का यह मामला तब सामने आया जब परेशान पत्नी अपने बेटे व में के पक्ष के लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंची पति की इस करतूत की शिकायत दर्ज कराई जीरापुर के आवास कॉलोनी की रहने वाली आशा खटीक का कहना है कि धर्म बदलने का दबाव बनाते हुए पति दिलीप खटीक ने उसे वह बेटे को कई बार प्रताड़ित किया महिला का कहना है कि पति दिलीप ने 8 साल पहले हेमराज के कहने पर अपना धर्म बदल लिया था इसके बाद वह पत्नी आशा हुआ बेटे को भी पूजा पाठ न करने देने के साथ ही धर्म बदलने का दबाव बना रहा है इसी बात को लेकर एक दिन पहले शुक्रवार को भी आरोपी दिलीप ने मारपीट की थी इसके बाद परेशान महिला जीरापुर के पुलिस थाने पहुंची आरोपी पति दिलीप के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है आशा आवास कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर के पीछे रहती है पीड़िता महिला के तीन बच्चे हैं पति आए दिन महिला को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के लिए मारपीट तक करता था एक बार तो तेल डालकर आग लगाने की की भी कोशिश की अपने घर पर हिंदू देवी देवताओं के पूजा करती थी मेरे पति ने देवताओं की मूर्ति तस्वीर भी हटा दी
पीड़िता आशा ने अपने पति पर धर्म परिवर्तन करने का दवा बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना कर रहे हैं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है
अजय यादव एस आई पुलिस थाना जीरापुर