धूमधाम से मनाई गई तारण जयंती , पालकी की शोभायात्रा , अनेक धार्मिक आयोजन हुए संपन्न

रिपोर्ट अमित जैन
बरेली नगर में 19 दिसंबर को संत गुरु तारण तरण स्वामी की 575 वी जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
आयोजित कार्यक्रम जहां 19 दिसंबर को पालकी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया , तो वहीं 18 दिसंबर से ही श्री चैत्यालय जी में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो गए थे। इस दौरान भक्तांबर का पाठ सहित सांयकालीन कार्यक्रम में पाठशाला के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। 19 दिसंबर की सुबह से ही चैत्यालय जी में प्रात से ही तारण त्रिवेणी का पाठ किया गया, देव शास्त्र गुरु पूजा मंदिर विधि फुलना वांचन, पूजा अर्चना की गई। आरती तत्पश्चात पालकी शोभायात्रा का प्रारंभ हुई। जो मंदिर जी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मंदिर की पहुंची। इस दौरान जगह-जगह जैन धर्मालंबियों द्वारा मां जिनवाणी जी की पूजा अर्चना की गई।
पालकी जी शोभायात्रा में जहां आगे युवा ध्वज पताका लेकर चल रहे थे महिलाएं केसरिया धोती तो पुरुष श्वेत धोती कुर्ता पहने हुए देखे गए डीजे की धुन पर युवा और बालिका मंडल डांडिया डांस करते हुए चल रही थी
सुसज्जित तरीके से सजाया गया चैत्यालय जी —
यह पहला मौका था कि नवनिर्मित चैत्यालय जी से नवनिर्मित रजत पालकी निकाली गई , यह पहला मौका था कि इस भव्य कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए नवनिर्मित चैत्यालय जी को जगमग रोशनियों से सजाया गया । तारण जयंती को लेकर सकल दिगंबर जैन समाज में हषोल्लास देखा गया इस दौरान दिगंबर जैन पंचायत कमेटी , श्वेतांबर जैन समाज के समस्त पदाधिकारी और समाजजन मौजूद रहे। तत्पश्चात से सहभोज का आयोजन किया गया
दौरान इस दौरान ऋषभ जैन , गोपाल बासल , विमल जैन , अजय जैन, दिलीप धारीवाल, शिखर जैन , राजेश तारण, अशोक जैन , अनूप जैन ,अंकुर जैन, ज्ञानचंद जैन , विपुल तरण , समर्थ समैया , शैलेंद्र जैन , अमित जैन ,राहुल जैन , ऋतिक जैन, रतन चंद्र जैन , महेंद्र जैन , सुरेंद्र जैन , शक्ति तरण , संजय जैन अमरावत, निमिष जैन , कमलेश जैन शिक्षक , ज्ञानचंद जैन, राजेंद्र जैन एडवोकेट , सहित
सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष समाज जैन मौजूद रहे।