बाबा गुरु घासीदास की 267 वीं जयंती समारोह हर्ष उल्लास के साथ नगर में मनाया गया

रिपोर्ट : राजेश कौशल
दैनिक दबंग केसरी अंतागढ़ : बाबा गुरु घासीदास की 267 वीं जयंती समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ नगर में मनाया गया। समाज द्वारा पूर्व से ही शहर के नयापारा स्थित उन्मुक्त खेल मैदान में विशेष रूप से तैयारी की गई थी। उन्मुक्त खेल मैदान से दोपहर 3:00 बजे भव्य शोभा यात्रा ज्ञान गंगा नृत्य पंथी दल ग्राम पांगरी जिला बालोद द्वारा गोल्डन चौक के लिए निकली, जो कि नगर के मुख्य चौक चौराहों से होते हुए गुजरी और गोल्डन चौक पर नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग एवं उपाध्यक्ष अमल सिंह नरवास, राजू तुरतुरिया, घनश्याम रामटेके तथा नगर-वासियों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी। संध्या 5: बजे मुख्य अतिथियों का आगमन उन्मुक्त खेल मैदान में हुआ। तत्पश्चात् बाबा गुरु घासीदास के छायाचित्र पर पूजा अर्चना समाज-प्रमुख तथा उपस्थित अतिथियों द्वारा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग और अध्यक्षता पूर्व विधायक अनुप’नाग एवं विशिष्ट अतिथि अमल नरवास नगर पंचायत उपाध्यक्ष अंतागढ़ एवं समस्त जनपद एवं पार्षदगण तथा नगर के प्रमुख वासियों व समाज के लोगों की उपस्थिति में मनाई गयी। मुख्य अतिथियों द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी के संदेशों को जन मानस तक बखान किया गया। तथा सतनामी समाज के संरक्षक गोवर्धन कोसले के द्वारा बाबा जी के सिध्दांतों व आदर्शों मनखे मनखे एक समान के संदेशों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया। समान के सम्मानिय सदस्य गण प्रवीन चतुर्वेदी भीष्मदेव संजय बंजारे, के०डी० बंजारे, सुन्दलाल मधुकर, रविकपूर कुरै सहित समाज के महिला पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे।