गुना में सहायक डाकपाल पर एफआईआर दर्ज

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
गुना में सहायक डाकपाल पर कैंट थाने में एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डाकपाल हड़ताल पर है | इसी दौरान एक सहायक डाकपाल का ऑडियो वायरल होने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है | वायरल ऑडियो में वह हड़ताल के दौरान प्रधानमंत्री पर असंसदीय टिप्पणी और अपने साथियों को सरकारी सामान पर कब्जा करने के लिए उकसाता हुआ सुनाई दे रहा है|
बता दें डाक विभाग में पदस्थ राहुल जैन ने कैंट पुलिस को एक आवेदन सौपा है |आवेदन में उन्होंने बताया है कि “राम सिंह धाकड़ सहायक शाखा डाकपाल नेगमा शाखा डाकघर लेखा कार्यालय म्याना द्वारा 12 से 15 दिसंबर तक हड़ताल पर रहकर अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहे जिससे सरकारी कामकाज एवं डाक का आदान-प्रदान प्रभावित रहा | आगे उन्होंने बताया कि उक्त हड़ताल में राम सिंह धाकड़ द्वारा अपने अन्य कर्मचारी साथियों को हड़ताल में शामिल होने के लिए उकसाया गया है बतौर सहायक शाखा डाकपाल के पद पर रहकर डाक परिवहन को प्रभावित कर भारतीय डाकघर अधिनियम 1898 के प्रावधानों के विरुद्ध कार्य किया गया है| इसके अतिरिक्त उक्त श्री राम सिंह धाकड़ अन्य लोगों के साथ जिन्हें हम जानते नहीं हैं साथ साजिश पर प्रशासन एवं डाक विभाग के विरुद्ध कार्य किया गया है,अपने सहकर्मियों को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया गया | श्री राहुल जैन जी की शिकायत पर कैंट पुलिस ने राम सिंह धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है |