भगवान श्री राम के विवाह में निकली भव्य बारात

रिपोर्ट सूरज बंजारा
नगर भेरुंदा में भगवान श्री राम विवाह के अवसर पर गांधी चौक छोटा बाजार से एक भव्य राम बारात जेपी मार्केट से गुजरते हुए नगर के मुख्य मागों से निकली भगवान श्री राम की इस बारात में राजा दशरथ, माता कौशल्या, विश्वामित्र , गुरु वशिष्ठ एवं चारों भाइयों की विभिन्न सजीव झांकियां भी चल समारोह में शामिल थी। इस चलसमारोह का नगर में जगह जगह नगर वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राम बारात नगर के कृषक संगोष्ठी भवन पहुंची जहां विभिन्न आयोजनों के साथ राम विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर की समस्त मातृ शक्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उमा मांगीलाल खंडेलवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए सभी महिला मंडल, प्रशासन एवं नगर वासियों का आभार व्यक्त किया।