मोदी की गारंटी किसान, गरीब और महिलाओं को बनाएंगी समृद्ध और खुशहाल – योगेश

रिपोर्ट पनमेश्वर साहू
पलारी।। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रायपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश चन्द्राकर ने भाजपा के सरकार द्वारा लिये गए निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि सरकार बनते ही भाजपा अपना वादा निभाने की शुरुआत कर दी है। अब 18 लाख गरीब लोगों को आवास और किसानों को 2 साल का बोनस मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जिससे विकास के काम तेज गति से होंगे। कैबिनेट ने राज्य के 18 लाख 12 हजार 743 परिवारों के लिए आवास निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि जारी करने और तत्काल मंजूरी देने का निर्णय लिया है। वहीं लाखों किसानों को करोड़ों के बोनस को 25 दिसंबर को भुगतान करेगी। कांग्रेस सरकार ने राज्य को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है। आने वाले पांच सालों में भाजपा की सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी। मोदी की गारंटी किसान, गरीब और महिलाओं को समृद्ध और खुशहाल बनाएगी। जहां दूसरों से उम्मीदें खत्म होती है वहां मोदी की गारंटी शुरू होती है। भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ बनाया है और अब भाजपा ही छत्तीसगढ़ को संवारेगी। भाजपा आने के बाद अब छत्तीसगढ़ में विकास भी आएगी। इन सब के अलावा भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाएंगी। पीएससी घोटाले की जांच कर नौजवान, युवाओं को भी न्याय दिलाएगी।