सैकड़ों समर्थकों के साथ विधानसभा घेराव में शामिल हुए जिपं. उपाघ्यक्ष बघेल
रिपोर्ट – राजेश बिजोनिया
सोनकच्छः-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर गत दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव किया था। इस आंदोलन में देवास जिला पंचायत उपाध्यक्ष ठा. रघुवीरसिंह बघेल भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए और भाजपा सरकार की दमकारी नीति का विरोध किया। आंदोलन पश्चात् जिपं उपाध्यक्ष बघेल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह (राहुल भैया) से उनके निवास पर मेल मुलाकात की।