जाट सभा भोपाल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम हेतु निमंत्रण

रिपोर्ट ऋषिकांत मसानी
जाट सभा भोपाल के गठन के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जाट समाज भोपाल द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम जो की बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान भवन में 24 दिसंबर को होने वाला है इस हेतु समाज के अध्यक्ष श्री हरिकिशन डागर एवं जाट सभा भोपाल के सचिव संतोष जाट द्वारा जाट समाज के संरक्षक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री कमल पटेल जी को निवास पर जाकर समाज के कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथि के लिए निमंत्रण पत्र दिया इस मौके पर जाट समाज की संरक्षक और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया जी पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष ठाकुर अखिल भारतीय जाट महासभा की महिला बिंग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अजुध्या गोदारा जी विक्रमादित्य कॉलेज के संचालक आदित्य नारोलिया जी श्री धर्मेंद्र चौधरी श्री प्रताप करतार सिंह मलिक सहित सदस्य उपस्थित रहे
यह जानकारी समाज के सचिव और भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा भोपाल के जिला मंत्री संतोष जाट ने दी