विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद लखनादौन उपाध्यक्ष व पार्षद मिले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी से
रिपोर्टर प्रीतम सिंह राजपूत
नगर परिषद लखनादौन की उपाध्यक्ष श्रीमति विजूषा राजपूत व पार्षद श्रीमति मंजू किशन साहू,श्रीमति वर्षा विनोद जैन,श्रीमति संगीता संजय गोल्हानी,श्रीमति ममता राधेश्याम सोनी,गेंदलाल सहलांम,सीताराम चौकसे, रमन यादव,संजय शुक्ला (बबलू पण्डा),जिनेश बकौडे अपने वार्डो के विकास कार्यो के लिये विकास कार्य की सूची लेकर *सिवनी विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी* के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार के *नगरीय विकास आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी* से विधानसभा में मुलाकात किये और विकास कार्य के लिये राशि आवंटित करने हेतु निवेदन किये जल्द ही विकास कार्य होंगे पूर्ण।