शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा की छात्रा डब्ल्यू पी एल 2025 में हुआ चयन
रिपोर्टर -विजय अहिरवार
घुवारा/विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए मिनी ऑक्शन बेंगलूर में रविवार को करीब ढाई घंटे चला। 5 टीमों ( गुजरात जायंट्स, मुम्बई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स)ने 9.05 करोड़ रुपए खर्च कर प्लेयर्स खरीदे।
वहीं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा की पूर्व छात्रा और घुवारा नगर की शान कु क्रांति गौंड को यूपी वॉरियर्स की ओर से दस लाख रुपए खर्च कर खरीदा गया, जिसमें क्रांति गौंड क्रिकेट के क्षेत्र में यूपी वॉरियर्स की ओर से एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाकर अपनी क्रिकेट टीम के लिए विशेष योगदान देंगी।
क्रांति गौंड कक्षा नवमी में पढ़ती थीं तभी उसकी रुचि क्रिकेट में थी विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रा को क्रिकेट के लिए प्रेरित किया । प्राचार्य बी एल प्रजापति , व्ही के जैन तथा सभी शिक्षकों ने उनका सहयोग किया।
घुवारा में एक बार क्षेत्रीय महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें शास बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुवारा के मैदान में क्रांति गौंड को खेलने का मौका दिया गया जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर घुवारा का नाम रोशन किया और उसी मैच से क्रांति गौंड का मनोबल बढ़ता गया और वे क्रिकेट जगत में अपना पैर जमाती गईं और आज इस मुकाम तक पहुंची।
संस्था प्राचार्य बी एल प्रजापति ने सभी छात्राओं को प्रेरित किया कि जिस क्षेत्र में विशेष रुचि हो और कैरियर की संभावना हो, उस क्षेत्र को चुनकर क्रांति गौंड की तरह आगे बढ़ते रहना चाहिए।