कछुआ सेंचुरी घोषित के बावजूद भी नहीं रुक रही अवैध खनन
रिपोर्टर सतीश सिंह
उत्तर प्रदेश मीरजापुर जिला के छानबे क्षेत्र में सर्वोच्च न्यायालय से कछुआ सेंचुरी घोषित छानबे क्षेत्र के दुगौली डंगहर हरगढ़ गोगांव के अलावा क्षेत्र के जोपा परवा, ऊंचडीह भैदपुर,निफरा आदि गावों के सामने गंगा घाटों पर बालू व भस्सी के खनन माफियाओं का साम्राज्य कायम है। यहाँ बालू व भस्सी का अंधाधुंध खनन व परिवहन किया जा रहा है। दुगौली डंगहर हरगढ़ गोगांव गांवों के मध्य गंगा तट पर पांच सौ मीटर एरिया खांई बन गई है। कछुआ सेंचुरी में कछुआ डाल्फिन व अन्य जलीय जीवों की सुरक्षा के लिए जिला वन अधिकारी प्रयागराज अरविंद यादव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज जिले के मेजा क्षेत्र के कोठारी गाँव से नदिनी गाँव तक सुप्रीम कोर्ट ने कछुआ सेंचुरी एरिया घोषित कर रखा है। कछुआ सेंचुरी के बावजूद खनन माफिया का बोलबाला खनन माफिया खुले आम कर रहे अवैध खनन अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं ।