मेला समापन दिवस पर सरपंच जी ने दी चाय पार्टी

रिपोर्ट। गजेंद्र सिंह
मेला व्यवस्थाओं और सद्भाव को व्यापारियों ने बताया अभूतपूर्व
पन्ना जिले के लोकप्रिय शाहनगर चंडी मेला में इस बार जनता और व्यापारियों में भारी उत्साह देखा गया है। चंडी मैदान पर सीएम राइज विद्यालय भवन बनने के चलते इस बार मेला स्थल को लेकर असमंजस बना हुआ था। तब शाहनगर के लोकप्रिय सरपंच श्री मनोज कुमार जैन शीरू भैया ने सूझबूझ के साथ बोरी रोड जानकी पैलेस के पीछे विस्तृत स्थान तैयार कराया और 5 के स्थान पर इस बार से 8 दिनों का मेला कार्यक्रम तय किया गया। विस्तृत मैदान होने से जहां दुकानों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई वहीं जनता ने भी सुविधाओं के साथ मेले का आनंद उठाया है।
मेला के समापन दिवस पर मंगलवार को सरपंच श्री मनोज कुमार जैन द्वारा मेला प्रांगण स्थित समिति कार्यालय में सभी दुकानदार-व्यापारी भाइयों का आभार व्यक्त करने चाय पार्टी का आयोजन किया गया। जहां व्यापारियों को भी अपने विचार व्यक्त करने का अवसर मिला और वे व्यवस्थाओं से बहुत ही संतुष्ट नजर आए तथा मेला कार्यक्रम को अभूतपूर्व बताया है। सरपंच जी ने कहा की वे भविष्य में मेला व्यवस्थाओं को और भी उत्कृष्ट बनाने के लिए संकल्पित हैं तथा सभी का आभार व्यक्त किया है।बताते चलें कि विगत 17 दिसंबर को कांग्रेस नेता अनिल तिवारी के नेतृत्व में मेले में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था।जिसमे करीब ढाई सौ नेत्र पीड़ितों की जांच भी कराई गई और जरूरतमंदों को इलाज के लिए कटनी ले जाया गया।यह कार्य भी अत्यंत सराहनीय रहा। मेला कार्यकृम में समिति के वीरेंद्र सिंह चौहान, उमेश कुमार जैन भूरे जी, मुन्नू लाल सोनी, इंद्रकुमार दुबे लल्लू चाचा, विनोद जैन तोता जी, शिवकुमार सोनी पप्पू भैया, हीरा सिंह राठौर,आशीष कंदेले, लखन चौबे,गजेंद्र सिंह राठौर, राघवेंद्र सिंह, शिवका सोनी, अशोक खरे,अमित कुमार, विनोद चौधरी, लोकेंद्र चौधरी, अनीस खान, रिजवान खान, उमेश प्रजापति, मनीष चौबे मोनू, अनुराग रजक आदि कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा है।