जैतखाम में चढ़ाया पालो, पूजा-अर्चना के साथ मनाई गुरु घासीदास जयंती – उमेश बंजारे

रिपोर्ट रवि सेन
दबंग केसरी अहिवारा ! ग्राम गिरहोला में 18 दिसम्बर महान संत बाबा गुरु घासीदास 267 वीं जयंती हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया बंजारे ने कहा की उनका जीवन-दर्शन नई पीढ़ियों को मानवता का संदेश देता है’ भारत भूमि में अनेक संत महात्माओं ने जन्म लिया है। उनमें से एक बाबा गुरु घासीदास है जो मानव जाति के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबा गुरु घासीदास के विचार आज भी प्रासंगिक है, उन्होंने सामाजिक समानता और समरसता का मनखे मनखे एक समान का जो संदेश दिया था। उससे समाज में नई जागृति आई। इस अवसर पर सेवा सहकारी समिति अहिवारा अध्यक्ष उमेश बंजारे , गज्जु बंजारे , चन्द्रा बंजारे ,गुजरात बंजारे ,भोज बंजारे ,निलेश,सतीष,लक्की, टिक्कल ,महेन्द्र, डेवीड सहित समाजजन एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।